UP Gov Free Coaching Abhyudaya:- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी प्रतिभागी परीक्षार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए जो लोग उच्च कोटि कि नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार का एक अद्भुत कदम उठाया गया है। इस योजना से खासकर उनको फ़ायदा होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है या फिर उन महिलाओ या बच्चियों को फ़ायदा होगा जो घर पर रहकर ही तयारी करना चाहती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार ने एक अहम कदम उठाया है इसके तहत प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को चाहे वह किसी भी जाति धर्म मजहब गरीब या अमीर कोई भी विद्यार्थी वह अपना रजिस्ट्रेशन कर के निशुल्क तैयारी कर सकता है।
UP Gov Free Coaching | उ०प्र० सरकार निःशुल्क कोचिंग
What is Abhyudaya scheme | अभ्युदय योजना क्या है
Abhyudaya योजना इसकी फीस क्या है ?
Is योजना के तहत किन-किन प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा?
Is योजना में पंजीकृत कैसे करें ?
पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Registration Documents
What is Abhyudaya scheme | अभ्युदय योजना क्या है
एक ऐसी योजना है, जिसके तहत राज्य के वे उम्मीदवार जो उच्चतम शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे इस योजना के तहत खुद को पंजीकृत कर सकते हैं और मुफ्त में अध्ययन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:- Giloy – गिलोय के 10 स्वास्थ्य लाभ
Abhyudaya योजना इसकी फीस क्या है ?
उत्तर प्रदेश (योगी सरकार) द्वारा इस योजना को निःशुल्क किया गया है, इस योजना में रजिस्टर करने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
योजना के तहत किन-किन प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा?
Abhyudaya योजना में निम्न परीक्षाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा –
- लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग / अधीनस्थ सेवा चयन आयोग / अन्य भर्ती बोर्ड / संस्थान, आदि द्वारा आयोजित परीक्षाएँ जेटीई (मेन्स) और एनटीई द्वारा आयोजित एनईईटी।
- NDA, CDS,
- अन्य सैन्य सेवा,
- पैरामिलिट्री / सेंट्रल पुलिस फोर्स की भर्ती,
- PO / S.S.C / B.Ed / T.E.T। और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं।
- Abhyudaya योजना में पंजीकृत कैसे करें ?
- अभ्युदय योजना (Abhyudaya) में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अभ्युदय (Abhyudaya) के वेबसाइट पर जाकर या दिए हुए लिंक http://abhyuday.up.gov.in/select_examination.php से वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Registration Documents
Registration Documents:- सर्वप्रथम आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करके योजना की वेबसाइट पर जाना है और आपको किस चीज के लिए तैयारी करना है उस पर क्लिक करना है।
UP Gov Free Coaching Abhyudaya
Img. Credit goes Abhyudaya – http://abhyuday.up.gov.in/select_examination.php
फिर आपको जो भी तैयारी करनी है उस पर क्लिक करके, अपना व्यक्तिगत विवरण भरें और उसे सबमिट करें, उसके बाद आपके मोबाइल पर एक पुष्टिकरण संदेश आएगा, पुष्टि के बाद आपको एक पासवर्ड दिया जाएगा, जिसके साथ आप वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।