FCS UP | UP RASAN CARD | UP KISHAN :- FCS UP यह उत्तर प्रदेश की सरकारी website है यहां पर खाद्यान्न वितरण एवं किसान गेहूं और धान बिक्री हेतु एवं और बहुत सी सरकारी खाद्यान्न संबंधी रजिस्ट्रेशन किया जाता है।
FCS UP इस वेबसाइट पर राशन कार्ड संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं शहरी और ग्रामीण सभी प्रकार का कार्ड बनवाने हेतु जोकि जनसेवा केंद्रों पर ऑनलाइन के माध्यम से फार्म भरा जाता है और संबंधित क्षेत्र के सप्लाई स्पेक्टर के द्वारा अप्रूव्ड होने के बाद उपभोक्ता को सस्ते दर पर प्रदेश द्वारा मुहैया करवाएं गए सभी प्रकार के खाद्यान्न जैसे गेहूं चावल दाल चना शक्कर और भी बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है।
Read This :- FSDA UP | DRUG LICENCE UP | Useful TIPS?
FCS UP RATION CARD LIST
FCS UP RATION CARD LIST check करने के लिए आप लोग उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य विपणन विभाग के वेबसाइट पर जाकर जांच कर सकते हैं और अगर आपका नाम उसमें नहीं मिलता है तो आप अपने फैमिली परिवार के सदस्यों केे सभी डॉक्यूमेंट जैसे मुखिया का बैंक पासबुक आधार कार्ड एक फोटो और बाकी सदस्यों का आधार कार्ड का फोटो कॉपी लेकर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
FCS UP Ration Card List Check यहाँ पर click करके आप सब अपना District Select करके उसके बाद नगरीय अथवा ग्रामीण का चयन करके अपना ग्राम अथवा टाउन का चयन करके अपना लिस्ट में नाम Check कर सकते है, और उसका Printout भी निकाल सकते हैं।
Kotedarपात्रता सूची देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे Click Here
जन सेवा केंद्र के द्वारा रजिस्ट्रेशन हो जाने के तत्पश्चात जन सेवा केंद्र के द्वारा दी गई रसीद और सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लेकर आप अपने तहसील या ब्लॉक के सप्लाई इंस्पेक्टर ऑफिस में जाकर कागजात जमा करवा सकते हैं या आप अपने ग्राम प्रधान अथवा कोटेदार को कागजात दे सकते है और वे आपके कागजात ले जाकर सप्लाई स्पेक्टर के ऑफिस में जमा करके आप का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
FCS UP Kotedar Challan Download
FCS UP में कोटेदार का चालान download करने के लिए आप दिए गए लिंक को fallow कर सकते है
उचित दर दुकान ई-चालान (अतिरिक्त) प्रिंट
उचित दर दुकान ई-चालान (चना) प्रिंट
उचित दर दुकान ई-चालान ( चीनी ) प्रिंट
आँगनवाड़ी हेतु उचित दर दुकान ई-चालान प्रिंट
Dhan Sell Registration 2021
FCS UP Dhan 2021 बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ Documents कि जरूरत पड़ेगी-
registration करने के लिये निम्न कागजात की की जरूरत होगी –
आप सभी कागजात लेकर अपने नजदीकी Cyber cafe अथवा Online Center (CSC ) पर जाकर ऑनलाइन करवा सकते है, या आप खुद हमारे दिए गए लिंक को follow कर सकते है।
आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके Direct Registration Page पर जाकर registration कर सकते हैं –
UP धान सरकारी विक्री के रजिस्ट्रेशन होना Start हो गया है, आप सब लोग जितना जल्दी registration कर लेंगे आपका Verification भी उतना जल्दी हो जाएगा, क्योँकि आप जितना ही Late करेंगे, या आप सोचेंगे की धान कटने के बाद registration करेंगे तो उस time सभी लोग Registration करते है जिससे आप का खतौनी Verification में Late हो जाता है।
धान बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभी तक आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना कंपलसरी नहीं था परंतु इस वर्ष से अगर आप सरकारी केंद्र पर धान की बिक्री करना चाहते हैं तो आपको आधार से मोबाइल नंबर और बैंक खाते को लिंक करवाना अनिवार्य है अगर आपका आधार से बैंक खाता या मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप पहले बैंक खाता या मोबाइल नंबर लिंक करवा कर उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया स्टार्ट करें
तो आप सब जितना जल्दी हो सके अपना अपना registration करवा ले या आप खुद ऊपर दिए गए Link पर click करके अपना Registration कर सकते है।
New Ration Card Application | fcsup
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है, और आप इस योजना के लिय पात्र है तो आप New ration card के लिया आवेदन कर सकते हैं, इसके लिया आपको अपने नजदीकी, CSC Center पर निम्न कागजात के साथ लेकर जैसे – मुखिया का फोटो, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, और घर के बाकी सदस्यों का आधार कार्ड लेकर अथवा फोटोकॉपी लेकर जाना होगा।
CSC अथवा जनसेवा केंद्र द्वारा Registration पूर्ण हो जाने के बाद आप अपना सारा document और Registration Certificate लेकर अपने तहसील के खाद्य एंव् रसद विभाग के Office में जाकर जमा कर देना है, तत्पश्चात आपको 2 महीने का इंतजार करना होगा और आपको समय समय पर अपना नाम कार्ड list मैं चेक करते रहना।
Note:- अगर आपने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो आपको सीएससी के द्वारा दी गई एप्लीकेशन फॉर्म और सभी का आधार कार्ड मुखिया का बैंक पासबुक आधार कार्ड और फोटो लेकर जब आप अपने नजदीकी तहसील व राशन सप्लाई इंस्पेक्टर ऑफिस यहां जमा करते हैं उसके लगभग 2 से 3 महीने बाद आपको या जब आपका Documents Accept होने के 2 से 3 महीने के बाद दो आप को राशन का वितरण किया जाएगा उससे पहले आपको राशन नहीं दिया जाएगा कुछ खास परिस्थितियों को छोड़कर।
[…] Read More – FCS UP | UP RATION CARD | UP KISHAN helpful Emerging Tips..? […]
I do not even know how I ended up here, but I thought this post was great.
I don’t know who you are but certainly you’re going
to a famous blogger if you are not already 😉 Cheers!